कवर्धा

रानीदहरा पहुंच मार्ग पर रपटा क्षतिग्रस्त, राड निकलेे, हादसे की आशंका
04-Jul-2021 6:04 PM
रानीदहरा पहुंच मार्ग पर रपटा क्षतिग्रस्त,  राड निकलेे, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 जुलाई।
विकासखंड क्षेत्र के बैरख पंचायत में सतपुड़ा की मैकल श्रेणी में प्रकृति की गोद में व्यवस्थित जिले व क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल में शुमार रानी दहरा जलप्रपात से 2 किलोमीटर पहले गांव के छोटे रपटा में बारिश के कारण लोहे के सरिया बाहर आ गए हैं, जिससे चौबीसों घंटे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

इस विषय में कवर्धा से गए पर्यटक योगेश, गणेश, बिलाल रहमान आदि ने बताया कि वे  तेज गति से बाइक से आ रहे थे। उनकी बाइक सरिया में फंस गई। राहत की बात रही कि सरिया से बाइक और लोगों को कुछ नहीं हुआ, लेकिन रात के अंधेरे में लोग जाकर सरिया में फंस सकते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है। सरिया के कारण चार पहिया वाहनों भी बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं। 

गौरतलब है कि क्षेत्र के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शुमार रानीदहरा में कवर्धा के अलावा बेमेतरा, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव जिलों के अलावा मध्यप्रदेश के मंडला बालाघाट डिंडोरी से काफी संख्या में पर्यटक यहां दो पहिया व चार पहियों से पहुंचते हैं। 

बारिश के चलते जलप्रपात के मनोरम दृश्य के नजारे देखने के लिए अभी सैकड़ों सैलानियों का हुजूम रानी दहरा में पहुंच रहे हंै। इसके बाद भी रपटा में सरिया के निकलने को लेकर संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त रपटा को सुधारने की मांग की है, जिससे स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आए सैलानियों को भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
 


अन्य पोस्ट