कवर्धा

शंकराचार्य के अपमान के विरोध में सडक़ों पर उतरा सनातन समाज, ज्ञापन सौंपा
22-Jan-2026 3:42 PM
 शंकराचार्य के अपमान के विरोध में सडक़ों पर उतरा सनातन समाज, ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला ,22 जनवरी। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उनके शिष्यों के साथ उत्तरप्रदेश में हुए कथित दुव्र्यवहार के विरोध में कल कवर्धा नगर में सनातन हिंदू समाज के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सिग्नल चौक पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह मामला केवल एक संत से जुड़ा नहीं है, बल्कि सनातन हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं और परंपराओं से संबंधित है। पुतला दहन के बाद प्रदर्शनकारी स्वामी शंकराचार्य का चित्र लेकर नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान नारे लगाए गए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे। कलेक्टर के तत्काल उपलब्ध नहीं होने पर प्रदर्शनकारी लगभग एक घंटे तक भजन करते रहे।

 

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय के भीतर पहुंचा और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों के अनुसार कलेक्टर ने ज्ञापन को राष्ट्रपति कार्यालय तक भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि पूरे मामले की केंद्र स्तर पर स्वतंत्र जांच कराई जाए, घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में किसी भी धर्माचार्य या धार्मिक परंपरा के साथ कथित दुर्व्यवहार की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा, सुनील केशरवानी, मेघानंद शास्त्री, बंटी तिवारी, बिहारी पटेल, दीपक ठाकुर, श्रीनिवास मिश्रा, राजेश माकेजानी, भक्कू यादव, चोवा साहू, शीतल साहू, कामता प्रसाद पाठक, राजेश पाठक, सुधीर केशरवानी, वीरेंद्र जांगड़े सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट