कवर्धा

धान उपार्जन केंद्र कुकदूर में 15 लाख के धान का गबन, प्रभारी गिरफ्तार
20-Jan-2026 4:24 PM
धान उपार्जन केंद्र कुकदूर में 15 लाख के धान का गबन, प्रभारी गिरफ्तार

119 बोरा धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 20 जनवरी। धान उपार्जन केंद्र कुकदूर में लाखों के  धान की कमी पाए जाने के मामले में पुलिस ने केंद्र के प्रभारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 119 बोरा धान जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई धान उपार्जन में कथित गबन की शिकायत के आधार पर की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार,16 जनवरी को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव शाखा कुकदूर के प्रबंधक आलोक मिश्रा द्वारा थाना कुकदूर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि संयुक्त जांच दल द्वारा धान उपार्जन केंद्र कुकदूर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, विपणन वर्ष 2025-26 में  20 नवंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक कुल 43,598 क्विंटल धान की खरीदी दर्ज थी। इसमें से 1,500 क्विंटल धान का उठाव दर्शाया गया था।

 इस आधार पर केंद्र में 42,098 क्विंटल धान शेष होना चाहिए था। हालांकि, भौतिक सत्यापन में 41,470 क्विंटल धान पाया गया। जांच दल के अनुसार, 628 क्विंटल धान कम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 15,00,292 रुपये बताई गई है। पुलिस का कहना है कि जांच अवधि के दौरान अमित बाजपेयी, पिता स्वर्गीय सुरेश बाजपेयी, उम्र 43 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 10 बैरागपारा, पंडरिया, जिला कबीरधाम, धान उपार्जन केंद्र कुकदूर का प्रभारी था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनके कार्यकाल के दौरान शासन को आर्थिक हानि हुई।

 शिकायत के आधार पर थाना कुकदूर में धारा 318(4) और 316(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए, शिकायतकर्ता और जांच दल के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए तथा आरोपी से पूछताछ की गई।

 पुलिस के अनुसार, पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर 19 जनवरी को आरोपी अमित बाजपेयी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से अलग स्थान पर रखे गए 119 बोरा धान भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट