कवर्धा

अज्ञात युवक की लाश मिली, जांच जारी
19-Jan-2026 7:14 PM
अज्ञात युवक की लाश मिली, जांच जारी

कवर्धा, 19 जनवरी। कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालपुर में रविवार की शाम लगभग 7 बजे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव शासकीय नर्सरी के पीछे मझगांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को युवक की पहचान से संबंधित जानकारी हो, तो नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करें।


अन्य पोस्ट