कवर्धा
बोड़ला,16 जनवरी। हिन्दू संगम बांधाटोला बोड़ला में आयोजित कार्यक्रम में एक दिवसीय प्रवास दौरे पर आये स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला पहुंचे। यहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोड़ला डॉ. पुरूषोत्तम सिंह राजपूत द्वारा ओपीडी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालिन चिकित्सा सेवा , अंत: रोगी कक्ष, पैथोलाजी कक्ष, एक्सरे कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान 7 भर्ती मरीजों (शिशुवती माताओं) को महतारी नन्हें किट का वितरण अपने हाथों से किया गया। अंत:रोगी कक्ष में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में हाल-चाल पूछा गया।
जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी बोडला के निवेदन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला के भवन रेनोवेशन के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया। अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ सफाई को देखकर मंत्री संतुष्ट हुए तथा अस्पताल मे आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया ।


