कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 नवंबर। कबीरधाम पुलिस ने विभागीय जांच के बाद तीन आरक्षकों को सेवा से पृथक कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर की गई।
आरक्षक 52 अनिल मिरज के संबंध में विभागीय रिकॉर्ड में दर्ज है कि वे कई बार बिना अनुमति अनुपस्थित रहे। कुल 334 दिनों की अनुपस्थिति, नोटिस तामील में लापरवाही और मोटर वारंट गुम होने का उल्लेख जांच में पाया गया। उनके विरुद्ध पूर्व में भी दंडित किए जाने की जानकारी विभागीय दस्तावेजों में दर्ज है।
आरक्षक 517 आदित्य तिवारी के संबंध में जांच में यह पाया गया कि बंदी पेशी के दौरान वे ड्यूटी स्थल पर उपस्थित नहीं थे और बाद में शराब सेवन की स्थिति में पाए जाने का उल्लेख है। रिकॉर्ड के अनुसार, वे पूर्व में भी अनुपस्थिति तथा ड्यूटी के दौरान शराब सेवन से जुड़े मामलों में दंडित हो चुके थे।
आरक्षक चालक 272 राजेश उपाध्याय के संबंध में जांच में यह पाया गया कि वे कार्यालय में आमद देने के दौरान शराब सेवन की स्थिति में थे। गणवेश संबंधी असंगतियों और कार्यालय स्टाफ से विवाद का उल्लेख भी विभागीय दस्तावेजों में किया गया। उनके विरुद्ध पूर्व में दंडात्मक कार्रवाई का भी उल्लेख है।
विभागीय जांच में तीनों आरक्षकों के खिलाफ दर्ज आरोप प्रमाणित पाए जाने पर सभी को सेवा से पृथक करने का निर्णय लिया गया।
कबीरधाम पुलिस ने कहा है कि विभाग में अनुशासन और निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य है तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।




