कवर्धा

जनजातीय गौरव दिवस पर विभागीय स्टॉल
17-Nov-2025 4:13 PM
 जनजातीय गौरव दिवस पर विभागीय स्टॉल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 17 नवंबर।  जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कवर्धा द्वारा स्थानीय पीजी कॉलेज (डोम) में विभागीय स्टॉल लगाया गया।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा, पण्डरिया विधायक  भावना बोहरा एवं जिला कलेक्टर कवर्धा द्वारा लघु वनोपज, छत्तीसगढ़ हर्बल्स उत्पाद तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी एवं स्टॉल का अवलोकन/निरीक्षण किया गया।

 स्टॉल में छत्तीसगढ़ हर्बल्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया तथा इसकी गुणवत्ता, शुद्धता एवं उपयोगिता के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया।

 साथ ही हर्बल उत्पादों की साइट पर बिक्री भी की गई।


अन्य पोस्ट