कवर्धा
ट्रक के गुप्त चेंबर से 53 किलो से अधिक गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
23-Oct-2025 4:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कवर्धा, 23 अक्टूबर। कबीरधाम जिल के थाना चिल्फी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, टाटा ट्रक (क्रमांक आरजे-40 जीए-0689) के गुप्त चैंबर से 51 पैकेट (लगभग 53.012 किलोग्राम) गांजा बरामद किया गया। वाहन में सवार सोहेल खान (21 वर्ष) निवासी ग्राम हरनावदा, तहसील पिड़ावा, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन और थाना प्रभारी चिल्फी की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है, और पुलिस ने बताया कि मामले से संबंधित विस्तृत जानकारी शीघ्र जारी की जाएगी। बरामद मादक पदार्थ और वाहन को जब्त कर एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


