कवर्धा

स्वरांजली जैसे संगीत कार्यक्रम से पंडरिया की पहचान बनेगी-भावना बोहरा
03-Sep-2025 4:29 PM
स्वरांजली जैसे संगीत कार्यक्रम से पंडरिया की पहचान बनेगी-भावना बोहरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 3 सितंबर। पंडरिया नगर में लगातार तीसरे वर्ष  सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप एवं समस्त नगरवासियों के सौजन्य से ‘स्वरांजली 3.0’ गीत गायन कार्यक्रम का शानदार और भव्य आयोजन सामुदायिक भवन में  विधायक भावना बोहरा की उपस्थिति में  सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि की आसंदी से भावना बोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते सर्वप्रथम हम सभी कलाकारों का माँ महामाया की नगरी  पंडरिया में हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन इस विशाल एवं भव्य संगीत कार्यक्रम में करते हैं। इस शानदार संगीत आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रदान किये। उन्होंने सिंफनी ग्रुप को ऐसे बेहतरीन आयोजन हर वर्ष आयोजित करने व गायक कलाकारों को मंच देते रहने के लिए प्रोत्साहित किए।   शिक्षा संस्कृति और संगीत से ही हमारी पहचान है और ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए,  किसी भी अच्छे आयोजन की शुरुआत तो हो जाती है, परन्तु हर साल वही कार्यक्रम पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ कर पाना बड़ी बात और चुनौती रहती है।

तत्पश्चात पंडरिया के वनांचल क्षेत्र जामुनपानी से नन्ही गायिका अमीषा चेचाम द्वारा प्रस्तुत ‘मेरे भारत का बच्चा बच्चा’ गीत तथा अन्य गायकों की सुमधुर प्रस्तुति सुनकर प्रसन्न हुई और सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह  भेंट करके सभी संगीत प्रतिभागियों कों सम्मानित किया गया। तथा विधायक महोदया जी द्वारा संगीत कार्यक्रम के संरक्षक विकास शुक्ला, संयोजक पवन पाठक, संचालक राजीव श्रीवास्तव, सदस्य नीतू भट्ट आदि कों कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देते हुए अपने तरफ से हर संभव सहयोग करने की बात कही।

पुरे कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद पंडरिया एवं उपाध्यक्ष सुमीत तिवारी,  मंडल अध्यक्ष रविश सिँह महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू शर्मा, रश्मि केशरवानी, प्रसन्न गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता, नीलू शर्मा, उमा पाठक, रश्मि श्रीवास्तव, चैतन्य साहू, हमीद खान,निखिल,अक्षिता सहित नगरवासियों का बहुत ही ज्यादा सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।


अन्य पोस्ट