कवर्धा

पशु तस्करी, 7 आरोपी गिरफ्तार, 27 मवेशी बरामद
19-Jun-2025 6:26 PM
पशु तस्करी, 7 आरोपी गिरफ्तार, 27 मवेशी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 19 जून। कबीरधाम जिले की थाना सहसपुर लोहारा की टीम ने 5 महिला एवं 2 पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 27 नग भैसा (पड़वा) अनुमानित कीमत 1,92,000 की बरामदगी की गई है, जिन्हें  गौशाला में सुरक्षार्थ रखवाया गया।

प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बबई क्षेत्र में पहुंचे पुलिस दल को सूचक गोपीराम साहू ने बताया कि मोहगांव से 5 महिलाएं एवं 2 पुरुष 27 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक डंडे से हांकते हुए, बिना चारा-पानी के लॉजी (म.प्र.) की ओर ले जा रहे हैं, जहाँ उन्हें वध हेतु ले जाने की आशंका थी।

 प्रार्थी द्वारा थाना सहसपुर लोहारा में प्रस्तुत लिखित आवेदन के आधार पर मौके पर पहुंच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी में फुलबाई  ग्राम काटी बिरसोला, धन्ना ध्रुवे बिरझोला, थाना रावणवाड़ी,  छाया ध्रुवे ग्राम काटी बिरसोला, भीमसेन मेरावी ग्राम बाजारटोला, थाना रावणवाड़ी,  लालूबाई बाजारटोला, राधाबाई बगदई, थाना लॉजी, जिला बालाघाट, बबलीबाई बाजारटोला, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) हैं।

आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही उपरांत उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट