कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जून। मवेशियों को मारते-पीटते हुए भूखे-प्यासे हालत में भोरमदेव की ओर ले जाते 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में 2 कवर्धा और 4 एमपी के हैं।
पुलिस के अनुसार 12 जून को प्रार्थी गोकुल वर्मा ग्राम सूखाताल, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम द्वारा थाना भोरमदेव में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम राजानवागांव, भोरमदेव रोड पर कुछ व्यक्तियों द्वारा 4 बछड़ों को अमानवीय एवं निर्दयी तरीके से मारते-पीटते हुए भूखे-प्यासे हालत में भोरमदेव की ओर ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रार्थी तथा गौ रक्षक दल के सदस्य हरीश पाली, पुष्कर शुक्ला, शिवा पाली एवं सूरज चंद्रवंशी द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया कि निम्नलिखित व्यक्तियों द्वारा उक्त 4 बछड़ों को जोड़ी में बांधकर बुरी तरह पीटते हुए ले जाया जा रहा था। आरोपी दिलीप धुर्वे, अनीराम धुर्वे दोनों निवासी छेरकीकछार, कबीरधाम, महेश मरकाम, दिनेश मरकाम, आशीष मरकाम, राजकुमार धुर्वे चारों निवासी ग्राम लोरी जामगांव, थाना मोतीनाला, जिला मंडला मध्यप्रदेश से मौके पर पूछताछ की गई, तथा दिलीप धुर्वे एवं महेश मरकाम के कब्जे से 4 बछड़ों को जब्त किया गया।
पशुओं को तत्काल पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया, जिसमें उन्हें भूखे-प्यासे एवं पीडि़त अवस्था में होना पाया गया।