कवर्धा

कवर्धा, 15 जून। मामूली विवाद पर पिता की पुत्र ने आवेश में हत्या की थी। तरेगांव जंगल पुलिस टीम ने आरोपी बेटे को गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस के अनुसार 13 जून को प्रार्थी तिहारी बैगा निवासी बंधौरा थाना तरेगांव जंगल द्वारा मौखिक सूचना दी गई कि उसके गांव के तिहर सिंह धुर्वे ने आकर बताया कि सिंगरू बैगा मृत अवस्था में अपने खेत बाड़ी में कंबल से ढका पड़ा है। सूचना पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि मृतक सिंगरू बैगा अपने खेत बाड़ी में मृत पड़ा हुआ था। पास ही उसका जैकेट, गमछा, सेंडो, स्टील का लोटा और बांस का हरा डंडा पड़ा था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
मौके पर की गई प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर मृतक के पुत्र सोनसिंह बैगा से पूछताछ की गई, जिसने स्वीकार किया कि13 जून को रात्रि में दलदली से घर लौटते समय उसके और उसके पिता सिंगरू बैगा के बीच वाद-विवाद हुआ था। गुस्से में आकर सोनसिंह ने बांस के डंडे से अपने पिता पर कई वार किए, जिससे वे बेहोश हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
आरोपी ने यह भी बताया कि उसने मृतक पर कंबल डाल दिया था तथा घटना के समय पहने अपने वस्त्र खून के धब्बों सहित घर में छुपा कर रख दिए थे। आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर खून लगे कपड़े और घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा जब्त किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोनसिंह बैगा को 14 जून की दोपहर 12.30 बजे गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई है। प्रकरण की विवेचना जारी है तथा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।