कवर्धा

जमीन के मुआवजे के लालच में भतीजे ने पत्नी संग मिलकर की चाचा की हत्या
12-Jun-2025 8:08 PM
जमीन के मुआवजे के लालच में भतीजे ने पत्नी संग मिलकर की चाचा की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 12 जून। कबीरधाम पुलिस ने ग्राम प्रभटोला में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी भतीजे एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। भतीजे ने पत्नी के साथ मिलकर जमीन के मुआवजे के लालच में चाचा की हत्या की थी।

पुलिस के अनुसार 2 जून को चौकी पोंडी में साहेबदास कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके चाचा अगमदास कुर्रे की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई है। प्रारंभिक मर्ग जांच के पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘होमीसाईडल डेथ’की पुष्टि होने पर थाना बोड़ला में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में चौकी पोड़ी प्रभारी उप निरीक्षक विमल लावनिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

विवेचना के दौरान  परिस्थितियों को देखते हुए संदेह के आधार पर मृतक के भतीजे साहेबदास कुर्रे एवं उसकी पत्नी सरोज बाई कुर्रे  निवासी प्रभाटोला थाना बोड़ला, जिला कबीरधाम को पूछताछ हेतु बुलाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जमीन के मुआवजे की राशि प्राप्त करने के लालच में हत्या करना स्वीकार किया।

 आरोपी साहेबदास ने बताया कि उसने टंगिया से हमला कर चाचा अगमदास की हत्या की।  आरोपी के घर से घटना में प्रयुक्त धारदार टंगिया एवं उनकी मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।  सरोज बाई द्वारा घटना के समय पहने वस्त्र भी जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को 11 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।


अन्य पोस्ट