कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 जून। शिक्षक से 4 लाख के बदले 40 लाख वसूलने वाली महिला सूदखोर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सूदखोरी के जाल में फंसे शिक्षक को पुलिस ने बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार 9 जून को थाना पिपरिया में एक शासकीय शिक्षक राधेलाल डहरिया, निवासी वार्ड क्रमांक 12, इंदौरी द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने ग्राम झलमला की शकुन उर्फ सतनाम खुराना द्वारा वर्षों से सूदखोरी कर मानसिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से प्रताडि़त करने की गंभीर शिकायत दर्ज कराई।
प्रार्थी के अनुसार उसके द्वारा वर्ष 2018 में घरेलू आवश्यकताओं हेतु शकुन खुराना से 4 लाख रु. उधार लिया गया था, जिस पर आरोपी महिला द्वारा अवैध रूप से 10 फीसदी मासिक ब्याज वसूला गया। वर्षों तक पीडि़त ने ज़मीन बेचकर, बैंक से लोन लेकर लगभग 40 लाख से अधिक की राशि चुका दी, फिर भी आरोपी महिला द्वारा धमकी, अश्लील गाली-गलौज, परिवार को अपमानित करना, तथा झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती रही।
3 जून को आरोपी महिला अपने पति के साथ पीडि़त के घर पहुंचकर दबावपूर्वक चार हस्ताक्षरित कोरे चेक प्राप्त कर जबरदस्ती साथ ले गई। यही नहीं, पीडि़त के स्कूल में भी पहुँचकर बार-बार फोन के माध्यम से ब्लैकमेल किया गया।उक्त आवेदन के आधार पर थाना पिपरिया में मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 294, 351(2), 308(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी अमित कश्यप, उप निरीक्षक जयराम यादव एवं टीम द्वारा आरोपी महिला के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।