कवर्धा

डिप्टी कलेक्टर और स्टेनो बन जिला कार्यालय में घुसपैठ की कोशिश, 3 गिरफ्तार
10-Jun-2025 6:49 PM
डिप्टी कलेक्टर और स्टेनो बन जिला कार्यालय में घुसपैठ की कोशिश, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 10 जून। फर्जी डिप्टी कलेक्टर और स्टेनो बनकर जिला कार्यालय में घुसपैठ की कोशिश करते  3 आरोपियों को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 8 जून की रात्रि लगभग 9.30 बजे जिला कार्यालय कवर्धा के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा सूचना दी गई कि तीन व्यक्ति अपने आप को प्रशासनिक अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर, स्टेनो आदि) बताकर परिसर में प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं एवं ड्यूटी स्टाफ से संदिग्ध तरीके से पूछताछ कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कवर्धा पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में इनकी पहचान  सम्मी ठाकुर  भिलाई, जिला दुर्ग (फर्जी डिप्टी कलेक्टर), शुभलाल राजपूत  पटेवा, थाना घुमका, जिला राजनांदगांव (ड्राइवर), दुर्गेश सिंह राजपूत खैरबना कला, थाना कवर्धा (फर्जी स्टेनो) के रूप में हुई।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों का किसी भी प्रकार से शासकीय सेवा या पद से कोई संबंध नहीं है। इन्होंने जिला कार्यालय में अपने आप को प्रशासनिक अधिकारी बताकर गुमराह किया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रमित करने का प्रयास किया। उक्त कृत्य से प्रशासनिक व्यवस्था में अवांछित हस्तक्षेप और जनता को भ्रमित करने की साजिश की पुष्टि हुई है।

इस घटना की रिपोर्ट सहायक जिला नाजीर अनमोल शुक्ला द्वारा थाना कवर्धा में दर्ज कराई गई।

 पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर अपराध क्रमांक 248/2025 अंतर्गत धारा 319(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला पंजीबद्ध कर सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट