कवर्धा

2.5 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी, दूसरी गिरफ्तारी
09-Jun-2025 4:31 PM
2.5 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी, दूसरी गिरफ्तारी

तीसरे आरोपी की पहचान, टीम रायगढ़ रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 9 जून।
ढाई करोड़ से अधिक की साइबर ठगी प्रकरण में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहां तीसरे आरोपी की पहचान हुई है। प्रकरण में अब  संगठित अपराध व आपराधिक षड्यंत्र की धाराएं जोड़ी गई है। तीसरे आरोपी की पतासाजी के लिए साइबर सेल कबीरधाम की टीम रायगढ़ रवाना हुई।

पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले में एक सुनियोजित साइबर ठग गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसमें अब तक 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की पुष्टि हुई है।

प्रकरण में प्रारंभिक कार्रवाई के तहत आरोपी नामदेव साहू की गिरफ्तारी 7 जून को की गई थी। उसके बयान के आधार पर सत्यनारायण दुबे की संलिप्तता उजागर हुई, जो ठगी में प्रयुक्त बैंक खाता, एटीएम कार्ड तथा उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अन्य के माध्यम से चलवाने की भूमिका में था। उसे 8 जून को  गिरफ्तार किया गया।

अब इस गिरोह से जुड़े तीसरे व्यक्ति का नाम भी सामने आया है, जो ठगी की श्रृंखला का सक्रिय सदस्य है। उसकी पतासाजी के लिए कबीरधाम पुलिस की साइबर टीम रायगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है।

 

लगातार सामने आ रहे आरोपियों, उनके बीच की संगठित भूमिका तथा उनके कार्यकलापों की समानता को देखते हुए प्रकरण में अब संगठित अपराध की धारा 111(3) बीएनएस एवं आपराधिक षड्यंत्र की धारा 61(2) बीएनएस को भी जोड़ा गया है।

इस गिरोह द्वारा साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराना, ठगी की राशि में कमीशन के रूप में बंटवारा करना, खाते को होल्ड करवाना एवं उसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर को बदलवाना जैसी गतिविधियां की गईं, जो स्पष्ट रूप से एक सुनियोजित अपराध का संकेत देती है।

पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच तीव्र गति से जारी है। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र संभावित है।


अन्य पोस्ट