कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 जून। पशु तस्करी के विरुद्ध तरेगांव जंगल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने घेराबंदी करमध्यप्रदेश 6 आरोपी को गिरफ्तार कर 60 नग मवेशी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार 6 जून की रात्रि थाना क्षेत्र अंतर्गत मछरीरेवार जंगल के पास ग्रामवासी दिलीप नायक द्वारा सूचना दी गई कि 3 पुरुष एवं 3 महिलाएं लगभग 60 नग गाय-बछड़ा (मवेशी) को बिना चारा-पानी के, डंडे से हांकते हुए मध्यप्रदेश की ओर क्रूरता पूर्वक ले जा रहे हैं।
सूचना पर थाना तरेगांव जंगल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी 6 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम भगतसिंह मरावी, रामलाल यादव, बुद्धूलाल यादव, चमेली बाई, सुनीता बाई यादव , सोनारिन बाई सभी निवासी ग्राम उसरीभूंडी, थाना समनापुर, जिला डिण्डौरी (म.प्र.) बताया।
आरोपियों के कब्जे से कुल 60 नग मवेशी, 09 बछिया, 28 गाय व 23 बछड़े, अनुमानित मूल्य 2,70,800 रुरु. को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया और ग्राम तरेगांव जंगल स्थित कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया। मवेशी ले जाने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस भी दिया गया, परंतु आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
प्रकरण में थाना तरेगांव जंगल में धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को 7 जून को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।