कवर्धा

10 में से 6 मांगों पर सहमति 60 घंटे चली भूख हड़ताल खत्म
07-Jun-2025 7:20 PM
10 में से 6 मांगों पर सहमति  60 घंटे चली भूख हड़ताल खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 7 जून। मैनपुर में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम और लोकेश्वरी नेताम की अगुवाई में जारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 60 घंटे बाद स्थगित हो गई। बुधवार सुबह 8 बजे से जारी इस हड़ताल को एसडीएम पंकज डाहिरे ने शुक्रवार की रात 9 बजे दोनों जिला पंचायत सदस्यों को जूस पिलाकर खत्म कराया। पंकज डाहरे ने मंच पर पहुंच 10 में से 6 मांगों पर बनी सहमति को सार्वजनिक किया, जिसके बाद जिला पंचायत सदस्यों और समर्थन में बैठे 10 अन्य लोगों ने भूख हड़ताल खत्म करने पर सहमत हुए।

अमलीपदर सुख तेल नदी में बारिश से पहले बनेगा रपटा

प्रमुख मांग में अमलीपदर सुख तेल नदी में आवाजाही की समस्या को बहाल करना था। इस नाले पर 7 करोड़ लागत से पिछले पांच साल से पुल निर्माण किया जा रहा है, पर काम पूरा नहीं होने के कारण बरसात में आवाजाही की दिक्कत होती थी।

एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशाशन अपने किसी भी मद से इस बार यहां रपटा का निर्माण कराएगी। कलेक्टर  बी.एस उईके ने इसकी मंजूरी दे दी है। साथ ही निर्माण दोबारा शुरू करने री टेंडरिंग की प्रक्रिया को  प्रगति लाने कहा गया है। साथ ही शुक्ला नाला में रपटा निर्माण होगा, अडग़ड़ी और जरहिडीह पुल में जल्द निर्माण शुरू करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।

तीन डॉक्टर की पोस्टिंग हुई,जर्जर स्कूल भवन जून तक मरम्मत करा लिया जाएगा

मांगो में शामिल डॉक्टर की कमी भी दूर किया गया। मैनपुर अस्पताल में तीन नियमित डॉक्टर की पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया गया है। राजपड़ाव क्षेत्र में निर्माणाधीन नए स्कूल भवन और जर्जर स्कूलों की  मरम्मत जून माह तक पुरा कराया जाएगा। ऐसा नहीं हुआ तो ठेकेदार पर कार्रवाई होने की जनकारी एसडीएम ने दी है।

13 वन ग्राम राजस्व ग्राम में होंगे तब्दील

मूलभूत समस्या ग्रस्त 40 गांव में से कई गांव का विकास सिर्फ इसलिए अवरुद्ध था, क्योंकि यह वन ग्राम की श्रेणी में आता था। कलेक्टर के संदेश को सुनाते हुए मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे ने मंच पर बताया कि 13 वन ग्राम को 2 अक्टूबर को राजस्व ग्राम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। राजस्व ग्राम बनते ही उन्हें शासकीय योजनाओं से जोड़ उनका जल्द विकास किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल को सीएम से मिलाने जल्द ही जिला प्रशाशन सीएम से समय मांगेगा।ताकि अन्य ऐसे मांग जो शासन स्तर पर लंबित है उसे  सीएम के समक्ष प्रतिनिधि मंडल रख सकेंगे।

संजय नेताम सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि प्रदर्शन खत्म नहीं किया गया है स्थगित है, जिन 6 मांगों में प्रशासन ने सहमति का ऐलान किया है उनमें से एक में भी कार्य वादा के मुताबिक पूरा नहीं होते दिखा तो प्रदर्शन दोबारा शुरू किया जाएगा।

पंकज डाहिरे, एसडीएम मैनपुर का कहना है कि 10 में से 6 मांगों पर सहमति बनी है,जिला प्रशासन प्राथमिकता में रख कर इन कार्यों को करा रही है। भूख हड़ताल खत्म करा दिया गया है।


अन्य पोस्ट