कवर्धा

पोते ने जलाकर की दादा की हत्या, बंदी
05-Jun-2025 7:02 PM
पोते ने जलाकर की दादा की हत्या, बंदी

कवर्धा, 5 जून। संपत्ति के लालच में पोते ने ही जलाकर दादा की हत्या की थी।  कबीरधाम पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश किया।

पुलिस के अनुसार थाना सिंघनपुरी जंगल अंतर्गत  3-4 जून की दरम्यानी रात ग्राम बामी में झड़ी राम साहू (65 वर्ष) को रात करीब 1.30 बजे सोते वक्त आग के हवाले कर दिया गया। जलती हालत में वे अपने घर के भीतर पहुंचे और पत्नी को पुकारा। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

घटनास्थल की स्थिति, मृतक की जलने की अवस्था और आसपास फैली पेट्रोल जैसी गंध को देखते हुए यह स्पष्ट था कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि एक पूर्व नियोजित हत्या है। एफएसएल टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण कर एंटीमार्टम बर्निंग की पुष्टि की गई।

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की। तकनीकी और पारिवारिक पहलुओं की बारीकी से जांच के पश्चात मृतक के पोते दीपक साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपी ने कबूल किया कि वह इस बात से नाराज था कि दादा ने अपनी जमीन का हिस्सा उसके पिता को न देकर अन्य बेटों को दे दिया। इस आशंका और क्रोध में कि उसे भविष्य में कुछ नहीं मिलेगा, उसने पेट्रोल डालकर दादा को आग लगा दी।

आरोपी को हत्या के आरोप में भारतीय न्याय संहिता ( बीएनएस) की धारा 103(1) और 111 के तहत हिरासत में लेकर  गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट