कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 4 जून। सात साल से फरार स्थायी वारंटी आरोपी को मध्यप्रदेश के सीधी जिले से तरेगांव पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2017 में पत्नी की हत्या कर फरार था।
पुलिस के अनुसार दिनांक 22 मार्च 2017 को प्रार्थी गहरू सिंह बैगा द्वारा थाना पंडरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 23 मार्च 2017 को ग्राम मगरवाड़ा में वाहन क्रमांक सीजी 09 एफ 6786 के चालक त्रिवेणी यादव ने उसे फोन कर सूचना दी कि उसका ट्रक खराब हो गया है, और आगे नहीं जा सकता। उसने प्रार्थी को अपनी पत्नी को वहीं से ले जाने कहा।
प्रार्थी, अपनी पत्नी पार्वती बाई एवं उसकी साथी रामबाई को मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जी 0464 में बैठाकर वापस लौट रहा था, तभी आरोपी त्रिवेणी यादव ने जानबूझकर ट्रक से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में पार्वती बाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई और प्रार्थी एवं रामबाई को गंभीर चोटें आईं। प्रारंभ में अपराध धारा 304 भादवि के तहत दर्ज किया गया, लेकिन विवेचना में आरोपित की मंशा स्पष्ट होने पर अपराध में धारा 302 भादवि जोड़ी गई।
प्रकरण में शव का पोस्टमार्टम, घायलों की चिकित्सकीय जांच एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाहियां की गईं। वाहन जब्त कर न्यायालय के आदेशानुसार सुपुर्दनामे में वाहन स्वामी को सौंपा गया।
प्रकरण में आरोपी त्रिवेणी यादव घटना दिनांक से ही फरार था। लगातार प्रयासों के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाने पर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कबीरधाम (नरेन्द्र कुमार तेंदुलकर) द्वारा 15 जनवरी 2020 को स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी त्रिवेणी यादव ग्राम चांदवाही, थाना बहरी, जिला सीधी (म.प्र.) में निवासरत है। सूचना पर थाना तरेगांव से निरीक्षक श्री संग्राम सिंह एवं उनकी टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम चांदवाही पहुंचे। वहां दबिश देकर आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ़्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।