कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 4 जून। पिता की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 2 जून को थाना पांडातराई अंतर्गत ग्राम महली (बैगापारा) में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर ग्राम बगबुड़ा (महली) निवासी रामगुलाल मेरावी का शव उसके घर के कमरे में चित अवस्था में पाया गया। मृतक के गले में धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। घटनास्थल पर मृतक के घर के आंगन में खून से सना एक टंगिया भी बरामद हुआ, जिससे घटना की गंभीरता और निर्ममता उजागर हुई।
पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल के आसपास सघन पूछताछ की गई, जिसमें यह जानकारी मिली कि ग्राम डेहरी पथरा निवासी गणपत धुर्वे एवं उनकी पत्नी नागिन धुर्वे भी मौके पर मौजूद थे, जो स्वयं भी हमले में घायल हुए थे। दोनों को थाने तलब कर पूछताछ की गई, जिनसे यह तथ्य सामने आया कि मृतक की हत्या उसी के पुत्र लवकेश कुमार मेरावी उर्फ गजरू द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि लवकेश ने अपने पिता पर तीर व टंगिया से जानलेवा हमला कर हत्या की तथा उनके साथ भी मारपीट कर चोट पहुंचाई।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार को मौके से बरामद करवाया।