कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 जून। पुलिस टीम ने भोरमदेव शक्कर कारखाना से हुई बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। एक आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार 30 मई को प्रार्थी धनसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 मई की रात्रि को शक्कर कारखाना से दो हार्ड वाटर पंप तथा एक पानी पंप, कुल अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपये, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। रिपोर्ट पर धारा 117(2), 117(4), 117(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही अर्जुन राजपूत राम्हेपुर कला को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि यह चोरी उसने अपने साथी अजय टंडन (वर्तमान में फरार) के साथ मिलकर की थी। चोरी का एक पंप मुस्ताकुद्दीन खान उर्फ मन्ना कबाड़ी को 25 रुपये प्रति किलो की दर से 850 रुपये में बेचा गया था।
अर्जुन राजपूत की निशानदेही पर दो पंप को गवाहों के समक्ष बरामद कर जब्त किया गया। इसके साथ ही आरोपी मुस्ताकुद्दीन खान उर्फ मन्ना कबाड़ी निवासी पोंडी को भी गिरफ्तार किया गया है। मुस्ताकुद्दीन खान की दुकान से करीब 1010 किलो अवैध लोहे का कबाड़ जब्त किया गया, जिसके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।