कवर्धा

कवर्धा: 36 वनरक्षकों के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी
01-Jun-2025 9:04 PM
कवर्धा: 36 वनरक्षकों के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी

कवर्धा, 1 जून। कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत रिक्त 36 वनरक्षकों के पदों की भर्ती संपन्न कर नियुक्ति आदेश जारी किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत कुल 151 रिक्त वनरक्षक पदों की सीधी भर्ती के तहत् कवर्धा वनमण्डल कवर्धा अंतर्गत रिक्त 36 वनरक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर 30 मई को समस्त अर्हता एवं परीक्षाओं में पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी किया गया।

वनमण्डलाधिकारी कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत रिक्त वनरक्षक के कुल 36 पद भर्ती हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिसके तहत् पात्र 33 अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी किया गया है, जिसमें अनारिक्षत मुक्त 11, महिला 4, भूत पूर्व सैनिक 1, अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त 2, अनुसूचित जाति मुक्त 5, महिला 1, अनुसूचित जनजाति मुक्त 7, महिला 2 पद सम्मिलित है। इसमें कबीरधाम जिले के 14 अभ्यर्थी तथा निकटवर्ती जिला बेमेतरा, बिलासपुर, खैरागढ़, बालोद एवं दुर्ग के 8 एवं अन्य जिला जैसे जांजगीर, बलौदाबाजार, सूरजपुर, महासमुंद, गरियाबंद एवं रायपुर से 11 अभ्यर्थी चयनित हुए हंै।

20 मई द्वारा चयन प्रक्रिया में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की चयन सूची का अनुमोदन हेतु मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त दुर्ग को प्रेषित किया गया था। तदोपरांत मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त दुर्ग का पत्र  दिनांक 28 मई के द्वारा अंतिम चयन सूची के अनुमोदन उपरांत निम्न अभ्यर्थी को वनरक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थायी तौर पर छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी (अलिपिक वर्गीय) वन सेवा भर्ती नियम 2012 के अधीन नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट