कवर्धा

नदी में मिली मासूम की लाश
14-May-2025 4:22 PM
नदी में मिली मासूम की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 14 मई। मंगलवार को थाना पांडातराई क्षेत्र अंतर्गत घोघरा नदी में लगभग 6 से 7 वर्ष की आयु  के एक अज्ञात बच्चे का शव मिला है। बालक ने काले रंग की टी-शर्ट एवं काले रंग की हाफ पैंट पहन रखी है।

पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में इस आयु का कोई बालक गुमशुदा है, या कोई व्यक्ति इस बालक की पहचान करता हो, तो कृपया तत्काल थाना पांडातराई अथवा कबीरधाम पुलिस से संपर्क करें।


अन्य पोस्ट