कवर्धा
भालूओं के हमले से 4 ग्रामीण घायल, वन विभाग ने दी सहायता राशि
13-May-2025 9:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कवर्धा, 13 मई। सोमवार सुबह भालूओं के हमले से घायल ग्रामीणों को वन विभाग ने तत्काल सहायता राशि दी।
12 मई की सुबह करीब 7 बजे लगभग थुहापानी जंगल आर.एफ. 70 में सुखराम पटेल, उमेन्द्र पटेल बाघुटोला, झूलन बाई साहू चिखली, राजमति दियाबार तेन्दूपत्ता तोडऩे गये थे, जहां पर दो भालूओं ने हमला कर दिया। घायल ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय कवर्धा लाया गया, जहां पर एक ग्रामीण सुखराज बाघुटोला को गंभीर चोट आने के कारण उच्च चिकित्सा हेतु रायपुर भेज दिया गया। बाकी 3 ग्रामीणों का जिला चिकित्सालय कवर्धा में उपचार किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा, परिसर रक्षक थुहापानी एवं अन्य वनकर्मी अस्पताल पहुंचे एवं तत्काल सहायता के रूप में 4 ग्रामीणों के परिजनों को सहायता राशि दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे