कवर्धा

तीन सौ लीटर कच्ची महुआ शराब और एक टन से अधिक महुआ लाहन जब्त
09-May-2025 7:15 PM
तीन सौ लीटर कच्ची महुआ शराब और  एक टन से अधिक महुआ लाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 9 मई। कबीरधाम पुलिस ने अवैध महुआ शराब निर्माण के बड़े अड्डे का भंडाफोड़ किया है।

गुरुवार प्रात: एसडीओपी कवर्धा कृष्ण चंद्राकर के निर्देशन में डीआरजी, कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सरोधा के समीप जंगल क्षेत्र में स्थित बैगा टोला में छापेमारी की। पुलिस को पूर्व में मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई इस दबिश में लगभग 300 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और 50 डिब्बों में भरे हुए लगभग 1000 किलो से अधिक महुआ लाहन बरामद किए गए।

मौके पर बनाई गई अस्थायी भ_ियों को मौके पर ही ध्वस्त कर नष्ट किया गया। साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण - प्लास्टिक ड्रम, गंज, पाइप, एल्यूमीनियम बर्तन आदि को जब्त किया गया है। पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ से कार्य करते हुए यह दर्शाया है कि अब कोई भी अवैध गतिविधि पुलिस की निगाहों से छिपी नहीं रह सकती।

इस अभियान में कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, महिला थाना प्रभारी शांता लकड़ा, थाना कोतवाली से एएसआई उमा उपाध्याय, एचसी खुबीराम साहू, डीआरजी से एएसआई दिलीप सोनकर व अन्य अधिकारियों कर्मचारी व पुलिस बल के सदस्य मौजूद रहे। संयुक्त दल की यह कार्रवाई केवल शराब माफियाओं के विरुद्ध एक चेतावनी नहीं, बल्कि समाज को यह विश्वास भी दिलाती है कि कबीरधाम पुलिस अवैध नशे की जड़ तक जाकर उसे उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, नशा आज समाज के स्वास्थ्य, युवाओं के भविष्य और परिवारों की शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। कबीरधाम पुलिस इसे केवल कानून व्यवस्था की चुनौती नहीं, बल्कि सामाजिक बुराई मानते हुए इससे कठोरता से निपट रही है। गाँव-गाँव में चल रहे इस तरह के कारोबार को समाप्त करने हेतु पुलिस लगातार सतर्क है और ऐसी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा और जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे इस अभियान में भागीदार बनें और यदि उन्हें किसी भी स्थान पर अवैध शराब निर्माण या बिक्री की जानकारी मिले, तो बिना संकोच उसे पुलिस तक पहुंचाएं। आपकी सूचना न केवल एक अपराध को रोक सकती है, बल्कि समाज को एक नई दिशा देने में भी सहायक बन सकती है। पुलिस आपकी पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखेगी।


अन्य पोस्ट