कवर्धा

अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग-वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में कवर्धा के खिलाडिय़ों ने जीते पदक
30-Apr-2025 2:32 PM
अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग-वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में कवर्धा के खिलाडिय़ों ने जीते पदक

डिप्टी सीएम शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 अप्रैल।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का परचम बुलंद करने वाले कबीरधाम जिले के खिलाडिय़ों से सौजन्य भेंट मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। 

श्री शर्मा ने कहा कि जिले के सूरज राजपूत ने बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सात देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल मिस्टर ओवरऑल का खिताब अपने नाम किया। कवर्धा की पहली महिला वेटलिफ्टर दीपाली सोनी ने 76 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। पुरुषों के 67 किलोग्राम वर्ग में सब-जूनियर श्रेणी के अभिषेक तिवारी ने वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं 14 वर्षीय अनुराग जांगड़े ने 109 किलोग्राम वर्ग में सब-जूनियर वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर भविष्य की एक बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं। इन युवाओं की मेहनत, समर्पण और लगन आज हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।  इनकी उपलब्धि से न सिर्फ हमारा जिला, बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन हुआ है।

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक  मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, लोकचंद साहू, विजय पटेल, रवि राजपूत, भुखन साहू, पार्षद डोनेश राजपूत, दीपक सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट