कवर्धा
अवैध चखना दुकानों पर कार्रवाई, सील-जुर्माना
22-Apr-2025 6:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 अप्रैल। राजस्व, पुलिस तथा नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा 20 अप्रैल को नगरपालिका पंडरिया क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित चखना दुकानों पर सघन जांच एवं कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत कई दुकानों को सीलबंद किया गया, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर अर्थदंड भी आरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त दुकानों में पाए गए अवैध सामग्री की जब्ती की कार्रवाई भी की गई।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की सख्ती जारी रहेगी तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नियमों का कड़ाई से पालन करें एवं अनुशासन बनाए रखें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे