कवर्धा

मामूली बात पर विवाद, पत्नी पर चाकू से हमला, आरोपी पति गिरफ्तार
14-Apr-2025 3:31 PM
मामूली बात पर विवाद, पत्नी पर चाकू  से हमला, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बोड़ला, 14 अप्रैल।
कबीरधाम जिले के वनांचल के बोड़ला ब्लॉक व थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी में नशे की हालत में आधी रात को पति द्वारा पत्नी पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है ।

शराब के नशे में रहने वाले आदतन अपराधी युवक ने रात में अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। चाकू के हमले से पत्नी के पेट से अंतड़ी बाहर आ गई। गांव वालों की मदद से पीडि़ता को गम्भीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया ।

पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है उसे रायपुर भेज दिया है। 
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चोरभट्टी  के बसंत बैगा ने रात में शराब के नशे के चलते मामूली बात पर विवाद कर अपनी पत्नी फूलबाई बैगा को आधी रात को मुर्गा काटने की चाकू से पेट पर हमला कर दिया, जिससे उसकी पत्नी फूलबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे  ग्रामीणों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

शराब के नशे में था आरोपी 
बोड़ला थाना के टीआई राजेश चंड ने बताया कि रात में पति-पत्नी में  सामान्य बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे गुस्साए पति ने घर में रखे मुर्गा काटने में प्रयुक्त चाकुनुमा हथियार से पत्नी को  मार दिया।

उन्होंने बताया कि पति आदतन अपराधी और हमेशा नशे में रहता है, इसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया होगा। ग्रामवासी भी इसके आदतन बदमाश होने की पुष्टि करते हैं। बताते हैं कि आए दिन इसके शराब पीकर गलत  हरकत से गांव वाले भी परेशान रहते हैं।

डायल 108 को किया फोन 
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डायल 108 के ईएमटी सत्येंद्र व श्री साहू ने बताया कि रात में तेंदुएडीह से कॉल आया कि चोरभट्टी की महिला को चाकू मार दिया गया है। सूचना मिलते ही  टीम  तुरन्त घटना स्थल पर पहुंची और पीडि़ता को बोड़ला असपताल पहुंचाया। सामान्य इलाज के बाद उससे जिला चिकित्सालय कबीरधाम भी पहुंचाया गया। 

 

 

डायल 108 को धनीराम और उनके साथी ने फोन किया और महिला को गंभीर हालत में सवेरे 4 बजे  अस्पताल में भर्ती कराया।

आरोपी गिरफ्तार
घटना के विषय में जब पुलिस छानबीन में लगी तो पता चला कि उसके पति ने ही उसे चाकू मारा है, लेकिन शुरू में आरोपी नानुकुर कर रहा था पुलिस ने सख्त  से पूछताछ की तो उसके बाद आरोपी ने अपने सारी बात बताई। 

आरोपी के पास से मुर्गा काटने चाकू के अलावा कुल्हाड़ी कपड़ा आदि बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला को जांच में लेकर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। घटना में फूलबाई के मायके के परिजन और गांव के लोग फिर दर्ज कर रहे हैं

महिला गंभीर रूप से घायल 
आरोपी  के द्वारा अपनी पत्नी के ऊपर चाकू से पेट में वार करने से पेट से अंतड़ी  बाहर आ गई है। उसे सवेरे 4 बजे बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रमें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है, लेकिन चोट अधिक होने के कारण उसे रायपुर भेज दिया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।


अन्य पोस्ट