कवर्धा

हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा में झांकियों ने मोहा मन
01-Apr-2025 2:55 PM
हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा में झांकियों ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 1 अप्रैल। नगर पंचायत क्षेत्र में हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। नवरात्रि के मौके पर नगर के मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई। पूरा नगर भगवा पताका और स्वागतद्वारों से त्योहार से सजा रहा।

सोमवार को दोपहर बाद श्री राम मंदिर से शोभा यात्रा की शुरुआत हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाटिल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विदेशीधुर्वे, नितेश अग्रवाल, मोहन कश्यप ,सुनील मानिकपुरी व पार्षद सभापति जानी संदीप गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ शोभा यात्रा की शुरुआत की कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर के नीचे  शोभायात्रा का स्वागत किया गया शोभा यात्रा नगर के सभी वार्डो से होकर गुजरी ।

स्वागत द्वारों से सजा नगर

इस बार हिंदू नव वर्ष एवं  चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पूरे नगर की विशेष  साजोसज्जा की गई थी। इस विषय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा वार्ड नंबर 9 के नए पार्षद जानी गुप्ता व मोंटू जायसवाल की मुख्य भूमिका रही।

मुख्य सडक़ में बायपास चौक के पास से मस्जिद के आगे तक पूरे सडक़ में दर्जनों से अधिक स्वागत द्वार हिंदू नववर्ष एवं नवरात्रि के अवसर पर लगाए गए। सभी दुकानदारों ने एवं स्थानीय लोगों ने नववर्ष के अवसर पर नगर को दुल्हन की तरह सजाया।

झांकियां की रही धूम

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भारतीय वैदिक परंपरा एवं सनातन संस्कृति के सम्मान करते हुए नगर में हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र  नवरात्रि की धूम रही। इस अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा में छत्तीसगढ़ लोक नृत्य एवं आकर्षक झांकियां की  धूम रही।

साप्ताहिक बाजार के होने के चलते लोगों का समुदाय बैगा नृत्य, डंडा नृत्य, रामधुनी की टोली ,पंथी नृत्य ,नवदुर्गा जस झांकी और जय बजरंग अखाड़ा टीम खैरी पार को देखने के लिए जुटे रहे। इस बार की भव्य शोभायात्रा में आतिशबाजी के साथ-साथ झांकियां की झूम रही।

भगवा ध्वजारोहण एवं भारत माता की महाआरती

हिंदू नववर्ष एवं  नवरात्रि के अवसर पर धर्म ध्वजा चौक बायपास रोड पर वार्ड नंबर 9 के पार्षद एवं सभापति जानी संदीप गुप्ता के द्वारा भगवा ध्वजारोहण एवं भारत माता की महा आरती की व्यवस्था की गई थी।

शोभा यात्रा की टीम के द्वारा शाम को भारत माता की महा आरती की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विदेशी राम धुर्वे नितेश अग्रवाल मोंटू जायसवाल अरविंद अवस्थी गौतम गुप्ता योगेश गुप्ता संजूगुप्ता  शिवा केसरवानी मुन्नू केसरवानी कंन्ना  निर्मलकर मीनाक्षी जोशी बंटी मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में  भारतीय जनता पार्टी के सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि पार्षद एवम कार्यकर्ता भी  बड़ी संख्या में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट