कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला , 1 अप्रैल। कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड नंबर 5 में स्थित कबीर कुटी में मई माह में 20 से 22 तक सद्गुरु धनी धर्मदास साहब संत समागम समारोह के आयोजन के संबंध में सकल कबीरपंथी समाज की बैठक रखी गई।
संत समागम समारोह को लेकर नगर के मानिकपुरी पनिका समाज के द्वारा समस्त कबीरपंथी समाज की लोगों को बैठक कर कार्यक्रम के आयोजन के विषय में जानकारी दी गई व सहयोग की अपील की। सकल कबीरपंथी समाज की उपस्थिति में मुख्य रूप से इसके आयोजन को लेकर चर्चा की गई।
स्थानीय कबीरकुटी में संत समागम समारोह की तैयारी को लेकर जुटे क्षेत्र के समस्त कबीर पंथ समाज के द्वारा सर्वप्रथम कबीर दास जी की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
आरती के पश्चात परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए सभी लोगों ने अपना अपना परिचय दिया मानिकपुरी युवा समिति के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम के विषय में सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे।
नगर पंचायत बोड़ला में धनी धर्मदास साहब संत समारोह के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में मानिकपुरी समाज के डॉ. रूपनाथ मानिकपुरी चिल्पी घाटी के महंत अमृत दास , बोड़ला बैठक के अध्यक्ष राकेश दास मानिकपुरी दानिदास मानिकपुरी त्रिभुवनदास मानिकपुरी कालिदास मानिकपुरी सुनील मानिकपुरी संतोष मानिकपुरी दीपक मागरे गुरदास मानिकपुरी सुखदास मानिकपुरी बिसेन दास मानिकपुरी लकी मानिकपुरी ज्ञान दास मानिकपुरी राजेश दास मानिकपुरी दुलारी भाई एवं समाज के बाहर से आए अतिथियों जिनमें क्षेत्रीय महंत दीवान वह बैठक के अध्यक्ष के साथ साथ प्रदेशस्तर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उनके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने विस्तार से चर्चा की गई। आने वाले बैठक में जिम्मेदारी तय कर सभी लोगों को जिम्मेदारी देने के विषय पर भी बात की गई।