कवर्धा

पेड़ से टकराई कार, वनरक्षक की मौत
30-Mar-2025 4:18 PM
पेड़ से टकराई कार, वनरक्षक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 मार्च।
कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड के वनांचल के रेंगाखार से चिल्फी रोड में गुरुवार रात तेज रफ्तार कार की पेड़ से टकरा गई। हादसे  में वनरक्षक की मौत हो गई है।

माना जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण कार के अनियंत्रित होने से हुआ होगा। घटना रेंगाखार थाना क्षेत्र की है। सूचना पर डायल112 की टीम  पहुंची और बमुश्किल शव को निकाला और युवक को अस्पताल पहुंचाया।

रेंगाखारजंगल के टीआई तारन दास डहरिया ने बताया कि रात में राहगीरों के द्वारा 112 को कॉल कर घटना की सूचना दी गई थी, 12.30 बजे 112 की टीम के साथ  घटनास्थल पर पहुंच कार में फंसे युवक के शव को निकालने के प्रयास में जुट गई, लेकिन कार में फंसे युवक को निकलना मुश्किल हो रहा था और जवानों को बुलाया गया, तब जाकर युवक को  बमुश्किल निकाला गया और उसे अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टर होने से मृत घोषित कर दिया 

खैरागढ़ का रहने वाला था 
श्री डहरिया ने बताया कि मृतक प्रेमसागर शर्मा खैरागढ़ के चंगुरदा क्षेत्र का रहने वाला था। चिल्पी परिक्षेत्र के अंतर्गत समनापुर के पास नंदिनी में बीट गार्ड के पद पर कार्य था ।गुरुवार रात में एम पी की ओर से वह वापस अपने घर समनापुर आ रहा था इस दौरान घटना घट गई 

शादी से वापस आ रहा था वनरक्षक 
पुलिस के बताया कि वनरक्षक प्रेम सागर शर्मा रेंगाखार से लगे मध्य प्रदेश के मुड़घुसरी शादी में शामिल होने गया था। रात 11 से 12 बजे के दरमियान वापस आते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेंगाखार से चिल्फी रोड में रामपुर के आगे पेड़ से टकरा गई, जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है

तेज रफ्तार ने ली जान 
प्रत्यशदर्शियों की माने तो कार की तेज रफ्तार ने  ही युवक की जान ली है। कार की गति अधिक होने से ही मोड़ में चालक नियंत्रण खो दिया, जिससे पेड़ से कार बुरी तरीके से टकराई थी।

घटनास्थल को देखकर लगता है कि स्पीड अधिक रही होगी और वह जाकर सीधे पेड़ से टकरा गई । घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई  होगी। युवक अकेले ही कार चला रहा था अगर और कोई  उसके साथ होता तो उसका भी बचना संभव नहीं था। घटना के बाद कार व पेड़ में फंसे युवक को पुलिस के जवानों ने बड़ी मुश्किल से बाहर  निकाला।
 


अन्य पोस्ट