कवर्धा

मां कर्मा जयंती पर निकली कलश यात्रा
27-Mar-2025 4:45 PM
 मां कर्मा जयंती पर निकली कलश यात्रा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बोड़ला, 27 मार्च।
 नगर पंचायत क्षेत्र में क्षेत्रीय साहू समाज के द्वारा शहर के वार्ड नंबर 14 में धूमधाम से भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई। इस दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मां कर्मा की पूजा आरती के उपरांत कलश यात्रा बच्चों का नृत्य डीजे धुमाल डंडा नृत्य आदि की धूम रही।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया गया वहीं सामाजिक भोजन भंडारा में समाज के सभी लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया। नगर पंचायत बोड़ला में पिछले 4 वर्षों से साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है इस बार भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना के बाद दोपहर 2 बजे से कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में साहू समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया इसमें महिलाओं बच्चों बुजुर्गों सभी ने भाग लिया।

 

डीजे व धुमाल की रही धूम
 मां कर्मा जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा में साहू समाज के लोगों ने डीजे व धुमाल तथा डंडा नाच के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। कलश यात्रा में स्कूली बच्चों के नृत्य को भी सभी लोगों ने पसंद किया मां कर्मा जयंती के अवसर पर वार्ड नंबर 14 में दैहान के पास  जमकर आतिशबाजी हुई, जिसमें समाज के सभी लोग शामिल हुए।

मां कर्मा जयंती पर नगर के बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें मंगलूराम साहू लखन राम साहू तुलस राम साहू अंकल है साहू खेलूं राम साहू शेखूराम साहू राम साहू मोहन साहू ठाकुर राम साहू नारायण साहू कृपाराम साहू भारत साहू शिवकुमार साहू संतोष साहू डॉक्टर कुलेश्वर साहू डॉक्टर अशोक साहू डॉक्टर भूलेश्वर साहू मि_ू लाल साहू शिक्षण गोकुल साहू राजेश साहू शिक्षक का साहू समाज के युवाओं के द्वारा सम्मान किया गया।


अन्य पोस्ट