कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 फरवरी। एक बार फिर त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक जोरदार रहा है। इससे पहले कबीरधाम जिले के सभी नगर पंचायत के चुनाव में सभी स्थानों पर बहुमत प्राप्त कर भाजपा पहले ही अपनी जबरदस्त और दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। अब सभी जनपदों में अपनी दमदार उपस्थिति बीजेपी दे रही है।
बोड़ला जनपद पंचायत में कुल सदस्य संख्या 25 है, जिनमें प्रमुख रूप से क्षेत्र क्रमांक 5 से भारतीय जनता पार्टी से जीत कर आये उम्मीदवार बालका राम किंककर वरमा अध्यक्ष पद के लिए प्रबल रूप से दावेदारी कर रही है। इसके अलावा कुछ नाम और चुनाव के पहले अध्यक्ष पद से लिए जा रहे थे, जिनमें क्षेत्र क्रमांक 9से संगीता चंद्रवंशी, क्षेत्र क्रमांक 10से बबीता चंद्रवंशी,क्षेत्र क्रमांक 11पोंडी से सद्भावना रवि वर्मा, गायत्री साहू ममता साहू विमला साहू इन सभी के ऊपर रामकिंकर बालका वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है और उनकी ही अध्यक्ष बनने की संभावना जताई जा रही है।
इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के बोड़ला ब्लॉक के वरिष्ठ नेता विदेशी राम धुर्वे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनपद पंचायत में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष बनाने की रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही जनपद सदस्यों में अध्यक्ष कौन कौन बनेगा, इस बात की रणनीति बना ली गई थी।
25 में से 16 जनपद सदस्य जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मजबूत उपस्थिति जनपद पंचायत बोर्ड में दर्ज कराई है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि तरेगांव क्षेत्र से कांग्रेस के एक और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एक उम्मीदवार का भी समर्थन मिल रहा है। इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के 18 सदस्य हो जाएंगे।
चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद घेराबंदी में भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पर्याप्त तैयारी दिखी। जबकि कांग्रेस पार्टी इस मामले में बिलकुल सजग व सक्रिय नहीं दिखी। कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार में नहीं दिखा जबकि बीजेपी के विधायक सप्ताह भर तक देर रात प्रचार में घूमते दिखी।
इस तरह भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकर बनाने जा रही है उपाध्यक्ष के लिए भी कई लोगों के नामों की चर्चा चल रही है जिनमे नितेश पात्रे व नन्द श्रीवास के नाम प्रमुख हैं।
चुने गए जनपद सदस्य
त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में बोड़ला ब्लॉक के समस्त जनपद क्षेत्र में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को अच्छी पटकनी दी है भाजपा ने जहां 16 सीट जीती है वहीं पर कांग्रेस व अन्य 9 सीट जीतने में कामयाब रहे हैं ।इस बार के चुनाव में अध्यक्ष का आरक्षण अनारक्षित महिला आने से पुन: महिला जनपद अध्यक्ष चुनी जाएंगी।इस बार भी 25 सदस्यों में 14 महिला उम्मीदवार चुनाव जीतकर आयीं हैं।
25 जनपदों में चुने गए जनपद प्रत्याशियोंके विषय में जानकारी देते हुए प्राधिकृत अधिकारी राजश्री पांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 की नियम 90 के उपबंध है के अनुसार में क्षेत्र क्रमांक एक दलदली क्षेत्र से बम्हनतरा से विष्णु बैगा, क्षेत्र क्रमांक 2 लरबक्की में यशवंत कुमार मरकाम राली से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से क्षेत्र क्रमांक 3 तरेगांव जंगल में बैसाखीन प्रेमलाल मेरावी, क्षेत्र 4 बैजलपुर से सिली की बोधनी बाई मेरावी, क्षेत्र क्रमांक 5 से खण्डसरा की बालका रामकिंकर वर्मा, क्षेत्र 6 भल पहरी से कांदापारा खढ़ोदा से रमेश कुमार मेरावी, 7 चिल्फी से बोककरखार के छोटे लाल मरकाम, 8 कुसुमघटा से मधु प्रीतम वर्मा, 9 नेउरगांव से संगीता रोहित चन्द्रवंशी, 10 बबीता छोटू चन्द्रवंशी, 11 पोंडी से सद्भावना रवि वर्मा, 12 मिनमिनिया मैदान से प्रतिभा बिहारी पटेल, 13 बैरख से सरला श्याम मशराम, 14 हरिनछपरा से माधुरी भागवत बंजारे, 15 मारियाटोला मुडिय़ा पारा से नितेश पात्रे,16 हरमों कटगो से नेमीचंद पटेल,17 बरभांवर से गायत्री राजेश साहू,18 बेन्दरची से नंद श्रीवास, 19 खैरबना कला से नरेश साहू, 20 शितलपानी से झंगलिसुखलाल बैगा, 21 रोल अंजना से नेमबती नेकलाल मेरावी, 22 जामुनपानी बोदलपानी से गजराज सिंह, 23 लोहारीडीह से ममता भगवती कलिहारे, 24 खारा से तोलम मेरावी, 25 महराजपुर जेवडऩ कला से विमला गौरीशंकर साहू जनपद सदस्य निर्वचित हुए हैं।