कवर्धा

परिजनों ने किया चक्काजाम, 7 घंटे बाद यातायात बहाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 फरवरी। जिला मुख्यालय में शराब भट्टी के पास मिनी माता चौक के पास सोमवार सुबह करीब 10 बजे धान परिवहन में लगे ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना से गुस्साये परिजनों ने मिनी माता चौक में टेंट लगाकर चक्काजाम कर दिया, जिससे एनएच-30 ,सात घंटे से लगातार जाम रहा है। पुलिस की लगातार समझाइश के बाद परिजन माने और चक्काजाम 7 घंटे के बाद खुला।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा के मल्लाह परिवार के विजय मल्लाह और उनके साथी धान परिवहन में लगे हुए ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे विजय मल्लाह की घटना में मौत हो गई।
घटना को लेकर आक्रोशित परिवार ने मिनीमाता चौक के पास टेंट लगाकर रोड को दोनों ओर से जाम कर दिया। उनके प्रदर्शन में पीडि़त परिवार के अलावा प्रदेश मल्लह संघ के अध्यक्ष भी शामिल हुए परिजनों और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मृतक के परिवार के लिए 50 लाख व घायल युवक के लिए 10 लाख की मांग पर अड़े रहे।
महाकुम्भ के चलते छोटी बड़ी गाडिय़ों का इसी मार्ग से आना जाना था, जिससे लोगों को सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीडि़त परिवार के लोग बड़ी मुश्किल से माने और जाम खुला।