कवर्धा

चिल्फी घाटी में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर,युवक की मौत
22-Feb-2025 8:25 PM
चिल्फी घाटी में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर,युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 22 फरवरी। कबीरधाम जिले के चिल्फी घाटी में मध्यप्रदेश के गढ़ी से भोरमदेव दर्शन के लिए आ रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया। उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

भोरमदेव आ रहे थे दर्शन करने

घटना के विषय में चिल्फी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे भोरमदेव शंकर जी के दर्शन के लिए मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 51 एमके 0838 से रोशन देशराज पिता इंदल देशराज व कन्हैया यादव पिता गुलाब यादव दोनों निवासी जाम टोला गढ़ी मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे थे। इस दौरान घाट उतारते वक्त दोनों युवक ट्रक क्रमांक पीवी 13 बी 8535 से टकरा गए। जिससे घटनास्थल पर ही रोशन देशराज की मौत हो गई।

टायर में फंस गई थी लाश

घटना इतनी भयानक थी कि ट्रक के पिछले टायर में मृतक  युवक का शव बुरी तरीके से फंस गया था। घटना के चश्मदीद  मृतक के दोस्त कन्हैया यादव ने बताया कि ट्रक से टक्कर के बाद वह गिरकर दूर छिटक गया और मोटरसाइकिल चला रहा उसका दोस्त ट्रक के बीच वाले टायर में जाकर फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

फंसे शव को निकाल ट्रक चालक फरार

घटना के प्रत्यक्षदर्शी कन्हैया यादव ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक उतरकर ट्रक के पिछले चक्के में फंसे शव  और मोटरसाइकिल को निकालकर फरार हो गया । ट्रक को भागते देख गिरा हुआ युवक आनन-फानन  में मोबाइल से ट्रक के नंबर का फोटो खींचा गया है और उसे पुलिस को दिया गया है

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस के द्वारा सबसे पहले युवक के  शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया और मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट