कवर्धा

मतदान के प्रति जागरूकता, मतदान केंद्रों में भारी उत्साह
17-Feb-2025 8:31 PM
मतदान के प्रति जागरूकता, मतदान केंद्रों में भारी उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कवर्धा, 17 फरवरी। जनपद पंचायत लोहारा के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लग गईं, जहां नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए तत्पर नजर आए।

ग्राम महराटोला, विकासखंड सहसपुर लोहारा में महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। वे शांतिपूर्ण माहौल में कतारबद्ध होकर मतदान कर रही हैं, जिससे लोकतंत्र के प्रति उनकी जागरूकता और प्रतिबद्धता स्पष्ट झलकती है।

वहीं, मतदान केंद्र छीरबांधा सहित अन्य केंद्रों में भी मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई। मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है, और नागरिकों में लोकतंत्र के महापर्व का उल्लास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।


अन्य पोस्ट