कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 जनवरी। नगर पंचायत क्षेत्र के बांधा टोला वार्ड नंबर 10 में स्थित हिंदू संगम स्थल में माघ पूर्णिमा मौनी अमावस्या की अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया जा रहा है।
हिंदू संगम में इस बार 6दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी महीनो पहले से शुरू हुई कर दी गई थी।
हिंदू संगम में लंबे समय से जुडक़र अपनी सेवा देने वाले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी गई थी। इस बार बहुत ही वृहद तरीके से हिंदू संगम का आयोजन किया जा रहा है।
6 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है, बड़ी तैयारी की जा रही है जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं । कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भी आने का कार्यक्रम बन रहा है। शुक्रवार से कलश यात्रा से हिंदू संगम की शुरुआत हो जाएगी।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने की थी शुरुआत
नगर में आयोजित हिंदू संगम समागम मेला की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती 10 फरवरी 2013 में माघ पूर्णिमा मौनी अमावस्या के अवसर पर मोहन भागवत के द्वारा किया गया था। हिंदू संगम के इतिहास में 10 फरवरी 2013 को हुआ आयोजन सबसे बड़ा आयोजन था जिसमें बड़ी संख्या में राज्य और राज्य से बाहर के लोग आए थे। हिंदू संगम का मुख्य उद्देश्य धर्मांतरण को रोकना तथा अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के लोगों को कार्यक्रम से जोडऩा था राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग देश भर से जुटे थे।
विभिन्न कार्यक्रम होंगे
हिंदू संगम के अवसर पर इस बार 6 दिन से आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से 24 जनवरी को कलश यात्रा 25 जनवरी को मानस मंडली, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 जनवरी को मानस ज्ञान ,पंडवानी ,सरल सरिता भजन अमृत, स्कूली बच्चों कार्यक्रम व परसा के फूल 27 जनवरी को बैगा गुनिया सम्मेलन ,आराधना म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति, दाई के अचरा माता सेवा झांकी जगराता पलान सरी , लोक कला मंच कार्यक्रम गहना गाती ,28 जनवरी को मठ मंदिर अर्चक पुरोहित पुजारी सम्मेलन ,तुलसी के बेरवा मानस परिवार ,स्कूली बच्चों कार्यक्रम के अलावा प्रज्ञा यादव का कत्थक तथा लखन नेताम के मोर धरती के सिंगार का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा 29 जनवरी को सनातन हिंदू जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। लोक कला मंच आरू साहू की प्रस्तुती गुरदास मानिकपुरी लोक सुधा की प्रस्तुति 29 जनवरी को होना है।
सनातन हिंदू धर्म सभा का आयोजन
हिंदू संगम में इस बार सनातन हिंदू धर्म सभा का आयोजन किया जाना है, जिसमें जनजाति समाज के मुख्य के तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अभय राम लक्ष्मण राज मरकाम आयुक्त आदिवासी विकास व सहायक सचिव शामिल होंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ टोप लाल वर्मा प्रांत संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सी जी,विशेष अतिथि के रूप में दानेश्वर परिहार जिला संघ चालक कबीरधाम, के अलावा विशेष अतिथि में उपमुख्यमंत्री और विधायक विजय शर्मा ,रानी कीर्ति देवी सिंह सांसद त्रिपुरा संतोष पांडे राजनांदगांव संसद के अलावा भावना वोहरा के शामिल होने की जानकारी दी जा रही है