कवर्धा

लोहरीडीह घटना के विरोध में कांग्रेस के बंद को वनांचल बोड़ला में मिला व्यापक समर्थन
22-Sep-2024 2:07 PM
लोहरीडीह घटना के विरोध में कांग्रेस के बंद को वनांचल बोड़ला में मिला व्यापक समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,  22 सितंबर।
कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड मुख्यालय के लोहारीडीह गांव में हुई घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बुलाए गए बंद का शत प्रतिशत असर रहा। शनिवार सुबह से ही नगर की दुकानें नहीं खुली।

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा के नेतृत्व में मनमोहन अवस्थी तुलसी पटेल दीपक माग्रे बंटी खान संतोष अवस्थी राकेश यादव अमित वर्मा राजेंद्र सत्यवंशी हरिप्रसाद अश्वनी वर्मा रामगोपाल वर्मा राजेंद्र खरे आदि ने शुक्रवार रात से ही व्यापारियों के पास जाकर बंद की सूचना देकर व्यापारी संघ से सहयोग की अपेक्षा की थी। व्यापारियों के द्वारा सवेरे से ही बंद को व्यापक समर्थन मिला। नगर की छोटी से बड़ी दुकानें दोपहर बाद तक बंद रही। व्यापारी संघ के द्वारा बंद के समर्थन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष व कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने व्यापारी संघ को धन्यवाद दिया।

रेंगाखार क्षेत्र रहा पूर्णत: बंद
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  दीपक बैज ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायकगण जांच दल द्वारा लोहारीडीह  कांड को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फे्रंस कर शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया था। मामले में रेंगाखार वनांचल क्षेत्र में शनिवार को दुकानें पूर्ण बंद कर प्रदेश स्तरीय बंद को व्यापक समर्थन दिया गया।

चूंकि वनांचल रेंगाखार कला क्षेत्र का बड़ा मामला है, अत: मक्षेत्रीय जन व्यापारी मजदूर किसान सामाजिक पार्टीगत जन एवं आमजनमानस ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी रेंगाखार कला के नेतृत्व में स्वत: छत्तीसगढ़ बंद में सहयोग एवं समर्थन दिए 

सभी बंद करवाने वाले रैली दल के सदस्यों ने बंद के दौरान दूरस्थ वनांचल के अंदरूनी ईलाकों से लेकर  खारा, उसरवाही (बाजार बंद),रेंगाखार कला, समनापुर (बाजार बंद),* जैसे बड़े जोन भी पूर्ण बंद करने में अपना योगदान दिया।

उक्त छग बंद कार्यक्रम में सुमिरन सिंह धुर्वे, प्रभाती मरकाम, लखन चौधरी, मदन कश्यप, अमरसिंह कुहरे, तानसेन चौधरी, गजराज टेकाम, जागृतदास मानिकपुरी, फगन सैयाम, शजीद खान, विष्णु नेताम, कोमल मेरावी, बलवंत पटेल, रामसिंह मेरावी, भगेल मेरावी, थानसिंह धुर्वे, संतोष धुर्वे, गुहरा यादव, मेहर मेरावी, मोहित नेताम,सुकाल सिंह, नेमसिंह मेरावी, परसादी परते, लेखराम पंचेश्वर ,ऊमर धुर्वे, हंसराम धुर्वे, डुमन धुर्वे,पतिराम मरकाम ,केशर सिंह, पुसुराम मेरावी, गब्बर कुम्भकार, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय आमजन एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट