कवर्धा

नपं सीएमओ ने किया वार्डों का दौरा
12-Apr-2024 2:47 PM
नपं सीएमओ ने किया वार्डों का दौरा

बोड़ला,12 अप्रैल। गुरुवार की सुबह सीएमओ ने वार्डों में साफ सफाई के कार्यों का जायजा लिया। उनके द्वारा सफाई कर्मचारियों के अलावा नगर में तैनात स्वच्छता दीदीयों को साफ सफाई के विषय में दिशानिर्देश दिया गया। वार्डों में पार्षद प्रतिनिधि लव निर्मलकर भी सीएमओ के साथ नजर आए ।

नगर पंचायत की नई सीएमओ अनुराधा ने बताया कि बोड़ला नगर परिषद को स्वच्छता में जिले में अच्छा रैंक मिला है, जिसे मेंटेन करने के लिए समय-समय पर स्वच्छता  कर्मचारी एवं नगर में साफ सफाई को लेकर तैनात इस स्वच्छता दीदीयों  को दिशा निर्देश दिया जाता है।

वार्ड नंबर 3 में पार्षद प्रतिनिधि के साथ नगर के नागरिकों को भी कचरा प्रबंधन व स्वच्छता तथा प्रतिदिन रिक्शे में वार्डों में पहुंच रहीं स्वच्छता दीदियों को कचरा दिए जाने को लेकर जनसंपर्क किया गया।


अन्य पोस्ट