कवर्धा

अवैध रूप से शराब का परिवहन, बंदी
27-Apr-2023 6:33 PM
अवैध रूप से शराब का परिवहन, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 27 अप्रैल। अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 36 पाव देशी प्लेन मदिरा व घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया।  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार 26 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक में अवैध शराब रखकर कुकदूर से पंडरिया तरफ आ रहा है । थाना पंडरिया पुलिस स्टाफ द्वारा कुकदूर रोड़ कन्या शाला के पास नाकाबन्दी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम प्रकाश यादव (28 वर्ष) हथमुड़ी थाना कुंडा जिला कबीरधाम बताया।

उक्त आरोपी की गाड़ी की विधिवत तलाशी ली गई। संदेही के गाड़ी में नीले रंग के थैले में रखा कुल 36 पौवा (6.480 बल्क लीटर) देशी प्लेन शराब कीमती 3600/-रू. बरामद हुआ व घटना में प्रयुक्त बाइक कीमती करीबन 30000/-रू कुल जुमला 33600/- को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट