कवर्धा

महामाया मंदिर प्रांगण बैजलपुर में महादेव की पूजा-अर्चना
12-Aug-2022 5:01 PM
महामाया मंदिर प्रांगण बैजलपुर में महादेव की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 अगस्त।
विकासखण्ड मुख्यालय के ग्राम बैजलपुर में सावन  में महामाया मंदिर में भोला महादेव की पूजा अर्चना बड़ी धूम धाम से  ग्रामीणों ने किया।
पूजा-अर्चना कार्यक्रम में ग्राम  व क्षेत्र के  मां कंकालीन बोल बम समिति बैजलपुर के कांवरिया वालों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।कांवरिया दल के सदस्यों ने भी ग्रामीणों के साथ  महादेव का पूजा अर्चना की।
सावन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में समस्त गांव वालो ने भी बहुत धूम धाम से महादेव का पूजा अर्चना कर गांव व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मा कंकालिन समिति के द्वारा आयोजित किये पूजन कार्यक्रम बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे इसके अलावा आसपास के गांव से भी  बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण  ने पहुंच कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र व ग्राम की खुशहाली की दुआ मांगी।

कार्यक्रम मेंग्राम प्रमुख और बोल बम समिति वाले  तिजऊराम धुर्वे,तुकेश्वर मरकाम ,घनश्याम मसराम ,कंवल सिंह धुर्वे,सालिक राम मेरावी,संतराम मसराम, जानसिंह मेरावी,रामसिंह मेरावी,धनीराम श्याम,अविनाश मरकाम,जलेश्वर मेरावी, मैसू धुर्वे,जागरण धुर्वे, परसू राम मेरावी,युवाओं में प्रेम मरकाम,चेतन,अजय साहू ,नरेश मेरावी,मदन उददे, जयसिंह , जलेश्वर, नकुल , भगवानी,बसंत ,सुशील , पेखन,चंद्रशेखर,हेमचंद ,ओमप्रकाश, मानसिंह मेरावी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट