कवर्धा

सडक़ पर गाय से टकराई बाइक, युवक गंभीर
05-Aug-2022 9:44 PM
सडक़ पर गाय से टकराई  बाइक, युवक गंभीर

बोड़ला, 5 अगस्त। विकासखड थाना क्षेत्र के पोंडी चौकी में  एनएच बुधवारा पुल के पास सडक़ पर बैठे  गाय से टकराकर बुधवारा का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे डायल 112 की सहायता से इलाज हेतु बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है । पोंडी चौकी के डायल 112 के आरक्षक खेमेंद्र राठौर ने बताया कि कवर्धा से जबलपुर चिल्फी की ओर जाने वाले एन एच30 मार्ग में बुधवारा पुल के पास ग्राम बुधवारा निवासी उत्तम डहरिया  उम्र 30 वर्ष बाइक से वापस अपने गांव बुधवारा की ओर आ रहा था।

उसी दौरान युवक सडक़ पर बैठी गाय से टकराकर गिर गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई घटना के तत्काल बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को कॉल कर युवक को इलाज के लिए भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में डॉक्टर विवेक चंद्रवंशी के नेतृत्व में पूरा मेडिकल स्टाफ नवयुवक के उपचार के लिए जुट गया। डॉक्टर चंद्रवंशी ने बताया कि युवक के सिर पर गहरी चोट है और उसका बीपी भी लो तथा सांस लेने में परेशानी हो रही है  उसे प्राथमिक उपचार के बाद कवर्धा जिला अस्पताल उचित इलाज के लिए रिफर किया जाएगा।  
 


अन्य पोस्ट