कवर्धा

बाइक सवार ने पैदल चल रही महिला को मारी ठोकर
03-Jul-2022 7:39 PM
बाइक सवार ने पैदल चल रही महिला को मारी ठोकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 जुलाई।
आज कबीरधाम जिला के विकासखंड मुख्यालय के पौड़ी चौकी क्षेत्र में  एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पैदल चल रही महिला को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे महिला घायल होकर सडक़ पर पड़ी थी,जिसे डायल 112 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के डायल 112 के आरक्षक रमेश राडेकर व चालक ओम प्रकाश साहू ने बताया कि पौड़ी से परभाटोला की ओर शादी विवाह में शामिल होने पैदल जा रहे ग्राम पोंडी की महिला दुर्गा गोस्वामी को पीछे से आ रहे अज्ञात मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सडक़ पर घायल होकर सडक़ पर पड़ी रही।

लोगों के द्वारा डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी गई। देर न करते हुए डायल 112 ने घटनास्थल पर पहुंच पीडि़ता दुर्गा गोस्वामी हो जिसके सिर-पैर व कमर में गंभीर चोटें आई थी, वह चल फिर नहीं पा रहे थे। उसे तत्काल कवर्धा के प्राइवेट चलने वाला अस्पताल में डायल 112 के द्वारा इलाज हेतु पहुंचाया गया।


अन्य पोस्ट