कांकेर

बेजा कब्जा हटाने गई नपा टीम का विरोध, बैरंग लौटी
16-Jul-2021 6:08 PM
बेजा कब्जा हटाने गई नपा टीम का विरोध, बैरंग लौटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 16 जुलाई।
स्थानीय डंडिय़ा तालाब के समीप बने आवासीय मकानों पर नगरपालिका की बुलडोजर चलाने की कोशिश को मुहल्लेवासियों ने नाकाम कर दिया। भरे बरसात में नगरपालिका की इस कार्रवाई की सर्वत्र निंदा हो रही है। इसी तरह मंदिर को भी हटाने की कार्रवाई हिंदूसंगठन के विरोध के कारण असफल हुई।

जवाहर वार्ड में  डंडिय़ा तालाब के समीप दिनेष नाग, सुरूज नाग,मनेष नाग और लक्ष्मीबाई फुटान का मकान  बना हुआ था। जिसे नगरपालिका ने तालाब मेड़ पर अतिक्रमण बताकर तोडऩे की कार्रवाई करने पूरी टीम के साथ स्थल के पास पहुंच गई थी। तोड़ू दस्ता को देख कर मुहल्ले के पार्र्षद जयंत अटभैया सहित वार्डवासियों ने जमकर विरोध किया। इस विरोध के कारण नगरपालिका की पूरी टीम को बैरंग वापस होना पड़ा। 

इसी तरह डंडिया तालाब पर स्थित षिवजी की मंदिर को भी सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर और कालीमाता की छोटी मंदिर को भी तोडऩे तोड़ू दस्ता पहुंचा था । तोडऩे की कार्रवाई के पहले ही विश्व हिंदू परिशद और बजरंग दल  के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंच कर इसका जमकर विरोध किया। जिससे यहां भी नगरपालिका की टीम को मुंह की खानी पड़ी।  
 


अन्य पोस्ट