कांकेर

ऑनलाइन पढ़ाई फेल, अब स्कूल खोलें
11-Jul-2021 9:46 PM
ऑनलाइन पढ़ाई फेल, अब स्कूल खोलें

   शिक्षा, स्वास्थ्य की मांग को ले 50 गांवों के आदिवासियों ने निकाली रैली   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 11 जुलाई। जिले के अंतागढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम छोटे बेठिया में आसपास के लगभग 50 गांवों के दो हजार से अधिक की संख्या में ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर रैली निकाली और धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा।

शनिवार को ग्राम छोटेबेठिया में आसपास के लगभग 50 गांवों के दो हजार से अधिक की संख्या में ग्रामीण बैनर, तख्तियां लेकर इक_ा हुए व मूलभूत समस्याओं की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल का टावर नहीं रहता है, जिससे ऑनलाइन पढ़ाई असफ ल है।

अत: स्कूलों को खोलकर नियमित रूप से पढ़ाई की जाए। प्रदर्शन करने वालों में युवाओं और महिलाओं की संख्या अधिक थी।

पढ़ाई के साथ विकास कार्य नहीं खोले जाने का भी आरोप सरकार के खिलाफ  ग्रामीणों ने लगाया। आदिवासियों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हेें केवल चुनाव के ही समय याद किया जाता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पड़ोसी जिले नारायणपुर के ओरछा ब्लॉक के कई गांवों में पेयजल, बिजली, स्कूल, आंगनबाड़ी व  स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। उन्हें झिरिया का गंदा पानी पड़ता है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि आजादी के बाद से अब तक उन्हें अपने कब्जे की जमीन का पट्टा नहीं दिया गया है।  इस तरह बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रैली निकाली। रैली के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट