कांकेर
कांकेर, 23 दिसंबर। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 24 एवं 25 दिसम्बर को नरहरदेव पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल परिसर में किया जाएगा।
उक्त महोत्सव के शुभारंभ एवं समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग मौजूद रहेंगे। समापन दिवस के दौरान 25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली तौर पर संबोधित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष अरूण कौशिक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा ठाकुर सहित जिला एवं जनपद पंचायत तथा नगरपालिका/नगर पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।


