कांकेर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,13 अगस्त। प्रेमी को बाईक दिलाने प्रेमिका ने साथ मिलकर दिन दहाड़े अपने परिचित के घर में दिया चोरी को अंजाम।नगदी, सोने चांदी के आभूषण सहित कुल 02 लाख रूपये के सामनों की दोनों ने मिलकर चोरी किए। चोरी के वारदात में शामिल दोनों प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां जमानत नहीं होने पर जेल भेज दिया गया।
घटना हल्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत डूमरपानी की है। नौ अगस्त को प्रार्थी कन्हैया पटेल चौकी हल्बा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 अगस्त को एक बजे वह अपने घर डूमरपानी से बाजार में सब्जी बेचने गया था। वापस रात करीब 8 बजे घर आया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। घर का समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
अंदर जाकर देखा तो कमरे की 2 पेटियां खुली हुई थी। पेटियों में रखे नगदी रकम और एक सोने का मंगल सूत्र, एक सोने का मराठी माला, एक जोड़ी सोने का कान का टॉप्स, एक चांदी का करधनी, एक जोड़ी चांदी का पायल वहां से गायब था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केंवट के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई। इस दौरान सूचना मिली कि करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा उक्त घटना के समय संदिग्ध अवस्था में गांव में घूम रहे थे। सूचना पर उक्त महिला और पुरूष को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर करूणा पटेल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को मोटर सायकल खरीदने हेतु पैसे की जरूरत होने पर दोनों मिलकर अपने परिचित के घर पर चोरी करने की योजना बनायी।
घटना दिनांक को करीब 2 बजे आरोपिया प्रार्थी के घर चोरी के लिए घुसी, जिस दौरान आरोपी ताम्रध्वज विश्वकर्मा बाहर से निगरानी कर रहा था। आरोपिया ने प्रार्थी के घर में रखे बसूला से कमरे का ताला तोड़ी और कमरे के अंदर गयी जहॉ पर कमरे में दो पेटियां थी जिसे तोडक़र नगद पैसा और जेवर को चोरी करके घर से बाहर निकल गई और अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को गाड़ी खरीदने के लिए नगद रकम को दे दी और जेवर को अपने घर में ले गयी थी।
पुलिस द्वारा चोरी का रकम 95,000 /- को ताम्रध्वज विश्वकर्मा के घर से और एक सोने का मंगल सूत्र, एक सोने का मराठी माला, एक जोड़ी सोने कान का टॉप्स, एक चांदी का करधनी, एक जोड़ी चांदी का पायल करूणा पटेल के घर से इस प्रकार सम्पूर्ण चोरी का मसरूका कीमती लगभग 2 लाख रूपये जब्त कर आरोपिया करूणा पटेलडूमरपानी चौकी हल्बा और आरोपी ताम्रध्वज विश्वकर्मा डूमरपानी चौकी हल्बा थाना नरहरपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया।


