कांकेर

विद्यार्थियों को साइबर ठगी से बचने के बताए उपाय
04-Aug-2025 10:05 AM
विद्यार्थियों को साइबर ठगी से बचने के बताए उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 3 अगस्त। कांकेर जिला के चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत आंवरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चारामा के थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं से बचकर रहने एवं गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने की समझाईश दी।

ऑनलाइन पैसों की लेन-देन में भी सावधानी बरतने की बात कही। उन्होंने  कहा कि अगर साइबर फ्रॉड जैसी घटना आप लोगों के साथ होती है तो डरे नहीं, तुरंत हमें खबर करें, ताकि समय रहते हम उन लोगों पर  कार्रवाई कर सके। बच्चे अनजाने में साइबर फ्रॉड के जाल में फंस जाते है। जीवन उनका तबाह हो जाता है। आजकल के महौल को देखते हुए बहुत ही संभल कर रहने की आवश्यकता है। बच्चों आप देश के भविष्य हो, देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आप लोगों के हाथ में है। कभी भी ऐसा कार्य मत करना की सुनहरे भविष्य पर दाग लगे  आप सभी अपने दिनचर्या में अपने समय के महत्व को समझे और इसका कड़ाई से पालन करें।

अपने गुरूजनों की आज्ञा का पालन करें और अनुशासन में रहकर विद्यालय में  अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता के सपनों को सकार कर देश और समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट