कांकेर

चारामा, 25 जुलाई। नगर पंचायत चारामा के पूर्व अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने शराब नीति के नाम पर न सिर्फ प्रदेश की जनता को नशे में डुबोने का काम किया, बल्कि सुनियोजित सिंडिकेट बनाकर नकली होलोग्राम युक्त शराब शासकीय दुकानों के माध्यम से बेचकर छत्तीसगढ़ महतारी को लूटने का काम किया। नशे के कारोबार से भरपूर भ्रष्टाचार हुआ और हजारों करोड़ की अवैध कमाई सत्ता के गलियारों में बांटी गई, इस लूट की सबसे बड़ी कीमत छत्तीसगढ़ की जनता और युवा पीढ़ी को चुकानी पड़ी है।
आगे कहा-पुत्र मोह ने महाभारत करवा दिया था, ये आर्थिक नाकेबंदी क्या चीज है, जनता अब सब समझती है। ये कांग्रेस के लोग पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक की गिरफ्तारी के समय कहां थे, वो पार्टी के नेता नहीं है क्या ? केवल पुत्र की वजह से पूरी पार्टी को सडक़ पर झोंककर आम जनता की दैनिक दिनचर्या को प्रभावित करने का काम निंदनीय है।व्यक्तिगत स्वार्थ और परिवारवाद के मोह में कांग्रेस ने संगठन को खत्म कर दिया।
पार्टी की दिशा और नेतृत्व दोनों धुंधले हो गए हैं, जिससे प्रदेश की जनता का अब पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है।
भाजपा ने जनता को आश्वस्त किया है कि वर्तमान सरकार पारदर्शिता, सुशासन और जनहित की दिशा में ठोस कदम उठा रही है, राज्य को फिर से विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए निर्णायक कार्य हो रहे है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण ही शराब, कोल, महादेव सट्टा एप्प, पीएससी, जैसे भूपेश सरकार के घोटालों पर कड़ी कार्यवाही हो रही है, दोषी जेल की सलाखों में बंद है। कांग्रेस पार्टी अपनी विश्वसनीयता पूर्ण रूप से खो चुकी है।